64 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल
दंतेवाड़ा,24 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई का बड़ा असर देखने को मिला है। आज जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत कुल 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 50 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में कई लंबे समय से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में सक्रिय थे। इनमें सबसे बड़ा नाम बामन मड़काम का है,जिस पर पुलिस ने भारी इनाम घोषित कर रखा था। वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।
64 लाख का इनामी नक्सली भी शामिलः पुलिस के अनुसार,आज आत्मसमर्पण करने वालों में से 30 नक्सली ईनामी हैं, जिन पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के एसपी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाल दिए।
पुलिस ने जानकारी दी कि इन नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत आवश्यक सहायता दी जाएगी,ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सामान्य जीवन जी सकें। अधिकारियों ने इसे सुरक्षा बलों की लगातार दबाव बनाने की रणनीति और गांव-गांव तक पहुंचाए जा रहे विश्वास बहाली अभियान की बड़ी सफलता बताया है।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				