खैरागढ़,28 अगस्त 2025। जिले के ग्राम कोड़ेनवागांव में प्रेम विवाह से उपजी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया,जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। बुधवार रात हुए इस टकराव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार,जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने प्रेम विवाह को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दुलरू साहू और उनकी बेटी पर हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 9 बजे की है, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया। हालांकि, इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। कुछ ग्रामीण, जो शराब के नशे में थे, हिरासत में लिए गए आरोपियों पर हमला करने के लिए उग्र हो गए। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए भीड़ को नियंत्रित किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और राकेश नेताम सहित 9 अन्य लोगों को मौके से हिरासत में लिया। इस घटना में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं, और अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद रात करीब 12 बजे खैरागढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्य शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया को मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और कानून हाथ में न लेने की अपील की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur