Breaking News

अंबिकापुर@बाइक रैली के नाम पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्र में चाकू लहराकर दहशत फैलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। घटना दिनांक 15 अगस्त 2025 को करीब 25-30 युवक 10-15 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बाईक रैली निकालते हुए शहर में घूम रहे थे। इनमें से दो युवक – अतुल ताम्रकार और सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित – अपने हाथों में चाकू लेकर लहराते हुए आम जनता के बीच भय का वातावरण बना रहे थे। वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया। जांच में घटना की पुष्टि होने पर थाना अम्बिकापुर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया,जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इसी रैली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सिग्नल व्यवस्था को नजरअंदाज कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा आम जनता को भयभीत करने के आरोप में अलग से धारा 281, 125 (बीएनएस) एवं मोटर यान अधिनियम की धारा 123, 184 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में कुल 8 युवकों – अक्षत अग्रवाल, समीर गुप्ता, नेहिल कार राजवाड़े, निशांत नगेशिया, आकाश झारिया, रोशन असावर, जय किशन दास एवं रोहित केडिया को गिरफ्तार किया गया है।
इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर 126, 135 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु इस्तगासा एसडीएम अम्बिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस कार्रवाई में कुल 5 मोटरसाइकिलें जत की गई हैं। 8 विधि से संघर्षरत बालकों के परिजनों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है, साथ ही संबंधित लाइसेंसों के निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। पूरे अभियान में थाना कोतवाली की टीम सहित साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा,उप निरीक्षक सम्पत पोटाई,विवेक पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत दें ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई हो सके।


Share

Check Also

अंबिकापुर@क्या शिक्षा विभाग में एक ऐसा अधिकारी,जिसका निलंबन और जिसकी बहाली सतत् प्रक्रिया बन गई?

Share भ्रष्ट अधिकारी को क्या फिर मिला अभयदान,निलंबित शिक्षा अधिकारी पुनः हुए बहाल सरगुजा संभागीय …

Leave a Reply