कवर्धा@ स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुंडागर्दी

Share


कवर्धा के परेड ग्राउंड में नाबालिगों के बीच जमकर हुई मारपीट
कवर्धा,16 अगस्त 2025 (ए)।
देशभर की तरह छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। लेकिन इस जश्न के बीच बदमाश तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जिले के परेड ग्राउंड से मारपीट और गुंडागर्दी की खबर सामने आई है।
परेड ग्राउंड पर बवाल
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति चल रही थी, तभी चार नाबालिग युवक कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट ग्राउंड तक पहुंच गए। इस बीच एक युवक ने बेल्ट निकालकर दूसरे पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवकों को पकड़कर कोतवाली थाने पहुंचाया। इस बीच मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आपसी रंजिश और नशे का असर
मिली जानकारी के अनुसार, परेड ग्राउंड में मारपीट करने वाले सभी युवक स्वामी करपात्री स्कूल, कवर्धा के 9वीं कक्षा के छात्र हैं। इनके बीच पहले से आपसी रंजिश थी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगे की कुर्सी पर बैठने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदल गया।डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि नाबालिग छात्र सूखा नशा के प्रभाव में थे, जिसके चलते उन्होंने असामान्य व्यवहार किया। नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply