अंबिकापुर 28 जुलाई 2025(घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज दिनांक 22/7/2025 से दिनांक 28/7/2025 तक नव प्रवेशी छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर,उन्हें उस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान कर उन्हें मंच प्रदान करने हेतु नृत्य,भाषण और कविता पाठ जैसी अनेक विद्याओं में उन्हें प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ,अलग अलग विधाओं के प्रभारी के रूप में प्राध्यापकगण तथा प्रतिभागियों के रूप में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता निभाई।
