Breaking News

दंतेवाड़ा@पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचारी ईई और डिप्टी ईई को 3 साल की सजा

Share


लगभग 3 करोड़ का किया था गबन
दंतेवाड़ा,20 जुलाई 2025(ए)। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के एक बड़े प्रकरण में विशेष न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। करीब 15 साल पुराने मामले में 2 लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दोषी पाया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता, विशेष न्यायाधीश, दंतेवाड़ा ने इस महत्वपूर्ण फैसले में चोवाराम पिस्दा और ज्ञानेश कुमार तारम को दोषी करार दिया है। इस मामले में साल 2010-11 से सुनवाई की जा रही थी। लोक निर्माण विभाग सुकमा में पदस्थ कार्यपालक अभियंता चोवाराम पिस्दा और कोन्टा के उप अभियंता एवं प्रभारी स्ष्ठह्र ज्ञानेश कुमार तारम ने एक सड़क निर्माण योजना में भारी अनियमितता की थी। न्यायालय द्वारा भारतीय दंड साहिता की अलग-अलग धराओं के तहत दोनों आरोपियों को 3 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply