मौके पर ही एक की मौत, 2 की
हालत गंभीर
बेमेतरा,30 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार देर रात मामूली विवाद के बाद युवक ने 3 लोगों को बोलेरो से रौंद दिया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल है। यह पूरा मामला साजा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 का है।जानकारी के मुताबिक, यह हादसा साजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में हुई है। मामूली विवाद के बाद सनकी युवक ने अपनी बोलेरो गाड़ी तीन लोगों पर जानबूझकर चढ़ा दी। इस हादसे में रतनू नेताम की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur