हैदराबाद,29 जून 2025। दो बार की विश्व चैंपियन निखत ज़रीन ने हैदराबाद के सरूरनगर इंडोर स्टेडियम में एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 48-51 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश की राशि शर्मा पर 4ः1 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की,जबकि हरियाणा की अंजलि ने 57-60 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन को हराया। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और तेलंगाना खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में तेलंगाना मुक्केबाजी महासंघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देश भर के शीर्ष नाम और उभरती हुई प्रतिभाएं हिस्सा ले रही हैं, जैसा कि मुक्केबाजी महासंघ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया ह
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur