सुकमा@एएसपी राव का अंतिम संस्कार

Share

बेटे ने दी चिता को मुखाग्नि
सुकमा,10 जून 2025(ए)।
नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बेटे ने रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। परिवार के सदस्यों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। उस समय वहां मौजूद नक्सल ऑपरेशन प्रमुख आईपीएस विवेकानंद ने कहा कि आकाश का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इससे पहले शहीद गिरिपंजे को माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्नी ने आंसुओं के साथ उनका स्वागत किया और माता-पिता भी रोते रहे। मुख्यमंत्री सती, उनके मंत्रियों और
अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा
का नारा लगाया जाता रहा। अंतिम यात्रा में कलेक्टर के साथ कई अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के रहने वाले थे. उन्हें सुकमा में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया गया। उनका पूरा परिवार रायपुर के कुशालपुर इलाके में रहता है। उनके माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे यहीं रहते थे। बुधवार को शहीद एएसपी की 6 वर्षीय बेटी नव्या का जन्मदिन है। पूरा परिवार इस जन्मदिन समारोह की तैयारी में व्यस्त था। आकाश को भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर सुकमा से आना था, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है।
सरकार आकाश के परिवार के साथ : विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सभी छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार हमेशा आकाश के परिवार के साथ है।नक्सल ऑपरेशन प्रमुख आईपीएस विवेकानंद ने कहा कि शहीद आकाश की मौत पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
सीएम साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के पार्थिव शरीर को दिया कंधा


सीएम विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने शहीद गिरपुंजे के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा।


Share

Check Also

बलरामपुर@अवैध शराब पर कार्यवाई करने गई टीम से भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने की धमकी-मुक्की

Share बलरामपुर,17 जून 2025 (घटती-घटना)। अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करने पर भाजपा पार्षद और …

Leave a Reply