दुर्ग @ दुर्ग में फुटबाल मैच के दौरान कोच की मौत

Share


दुर्ग,07 जून 2025(ए)। दुर्ग जिले के रिसाली में फुटबॉल मैच के दौरान एक कोच की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद खेल प्रेमियों में शोक की लहर है। बता दें कि दुर्ग जिले में रिसाली फुटबॉल मैदान पर विगत कई दिनों से ग्रास रूट की जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही थी। इसमें जिले भर के कई टीमें हिस्सा ले रही थी।
इसी दौरान खेल के अंतिम दिन सेमीफाइनल मैच के दौरान लगातार अपनी टीम के हारने को लेकर कोच सुरेश राउत काफी परेशान हो चुके थे। लेकिन अचानक ही अगले राउंड में उनकी टीम ने जबरदस्त जीत हासिल कर लिया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply