नारायणपुर,30 मई 2025(ए)। हाल ही में 21 मई को नक्सल प्रभावित क्षेत्र कालाहाजा-कुड़मेल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद अब सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से जवानों ने नक्सलियों के कब्जे से कुल 29 हथियार बरामद किए हैं,जिनमें से कई रायफलें पुराने बड़े हमलों में लूटी गई पाई गई हैं। पुलिस ने 29 बरामद हथियार में से 4 रायफलों की पहचान कर ली है। ये हथियार ताड़मेटला (2010), कौशलनार (2010), गवाड़ी (2010) और बुरकापाल (2017) जैसे बड़े नक्सली हमलों से जुड़े पाए गए हैं। फिलहाल 25 हथियारों की पहचान होना बाकी है। जिसे पुलिस लगातार पहचान करने में जुटी हुई है। यह ऑपरेशन हथियार बरामदगी और नक्सली नेटवर्क तोड़ने के लिहाज से सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। आपको बता दें कि जवानों और नक्सलियों के बीच 21 मई को कालाहाजा-कुड़मेल जंगल में में बड़ी मुठभेड़ हुई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur