Breaking News

नारायणपुर@29 हथियार बरामद,लूटकर ले गए थे नक्सली

Share


नारायणपुर,30 मई 2025(ए)। हाल ही में 21 मई को नक्सल प्रभावित क्षेत्र कालाहाजा-कुड़मेल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद अब सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से जवानों ने नक्सलियों के कब्जे से कुल 29 हथियार बरामद किए हैं,जिनमें से कई रायफलें पुराने बड़े हमलों में लूटी गई पाई गई हैं। पुलिस ने 29 बरामद हथियार में से 4 रायफलों की पहचान कर ली है। ये हथियार ताड़मेटला (2010), कौशलनार (2010), गवाड़ी (2010) और बुरकापाल (2017) जैसे बड़े नक्सली हमलों से जुड़े पाए गए हैं। फिलहाल 25 हथियारों की पहचान होना बाकी है। जिसे पुलिस लगातार पहचान करने में जुटी हुई है। यह ऑपरेशन हथियार बरामदगी और नक्सली नेटवर्क तोड़ने के लिहाज से सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। आपको बता दें कि जवानों और नक्सलियों के बीच 21 मई को कालाहाजा-कुड़मेल जंगल में में बड़ी मुठभेड़ हुई थी।


Share

Check Also

सूरजपुर@भर्ती में बड़ा खेल,शिकायतों के बाद भी गड़बड़ी वाली सूची ही जारी

Share सूरजपुर के महिला बाल विकास विभाग पर गंभीर सवाल अनुभव बदल गए,प्रतिशत बढ़ गए,चयन …

Leave a Reply