एसपी ने पूरे थाने को किया सस्पेंड
बेमेतरा,25 मई 2025 (ए)। बेमेतरा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां थानखम्हरिया थाने से रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, फरार आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
