अंबिकापुर@बंदियों की सुनीं समस्याएं, सुधारात्मक दिशा में दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

Share


  • अंबिकापुर,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)
    । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री के.एल. चरयाणी ने बुधवार को केन्द्रीय जेल अंबिकापुर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान श्री सुमित कुमार हर्षयाना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अंबिकापुर,सुश्री लीनम बनसोड़े, सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर व जेल अधिकारी उपस्थित रहे।
    निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री के.एल. चरयाणी ने जेल परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने ने बैरकों की स्वच्छता,भोजन की गुडवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, एवं बंदियों को उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। बंदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    महिला बैरक का विशेष निरीक्षण, बच्चों से भी की मुलाकात
    प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्री के.एल. चरयाणी निरीक्षण के दौरान महिला बैरक का भी विशेष निरीक्षण किया। वहां बंदी महिलाओं से चर्चा कर उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला बंदियों के बच्चों से भी स्नेहपूर्वक मुलाकात कर टॉफियां वितरित की और उनका मनोबल बढ़ाया।
    निःशुल्क विधिक सहायता हेतु दिए निर्देश
    प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चरयाणी ने निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं हैं,उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार सभी सुविधाएं बंदियों को प्रदान करने,नियमित चिकित्सा जांच एवं गर्मियों को देखते हुए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply