भुवनेश्वर,02 अप्रैल 2025 (ए)। ओडिशा सतर्कता विभाग ने आज भुवनेश्वर में ग्रामीण कार्य (पीएच) डिवीजन के सहायक अभियंता (एई) नरेश कुमार दास को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सतर्कता अधिकारियों ने सहायक अभियंता को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भुवनेश्वर स्थित अपने कार्यालय में एक ठेकेदार (शिकायतकर्ता) से लगभग 7 लाख रुपये के बिलों को मंजूरी देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur