अम्बिकापुर,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक सप्लायर को आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम ने सप्लायर से शराब की मांग की थी। सप्लायर लग्जरी कार से शराब पहुंचाने मिशन अस्पताल के पास पहुंचा था। जहां से आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। उसके कार से 20.52 लीटर मध्य प्रदेश के अंग्रेजी शराब जत किया गया है। टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वहीं उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने नियंत्रण के लिए उडऩदस्ता टीम को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने अवैध शराब कारोबारियों को पकडऩे के लिए आरक्षकों को सिविल ड्रेस में मदिरा खरीदी के लिए लगा गया था। ऐसे में मध्य प्रदेश की शराब बेचने वाला सप्लायर शरणदीप सिंह उर्फ अमन सिंह के मोबाइल पर फोन कर आबकारी उडऩदस्ता टीम के एक आरक्षक द्वारा शराब की मांग की गई। सप्लायर शराब देने के लिए कई लोकेशन बदलता रहा। इसके बाद वह अंत में मिशन अस्पताल मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया। सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता टीम के साथ सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रखा था। तभी कार क्रमांक सीजी सीजी 15 ईएफ 7744 आया। आबकारी टीम ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली। कार में मध्य प्रदेश की 11 बोतल लेंडर प्राइड, 12 बोतल रॉयल स्टैग, 14 पाव रॉयल स्टैग तथा एक बोतल जेएनबी स्कॉच कुल 20.52 लीटर मध्य प्रदेश राज्य की विदेशी शराब पाया गया। जिसे टीम ने जत कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शहर के सरदार गली निवासी हनी सिंह पिता बंटू सिंह का माल सप्लाई करने का काम करता है। टीम ने आरोपी के कजे से शराब के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त कार को भी जत किया है। टीम ने आरोपी शरणदीप सिंह उर्फ अमन सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) 34 (2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur