दुर्ग@ कार से एक करोड़ रुपए कैश बरामद

Share

दुर्ग,21 जनवरी 2025 (ए)। नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले की सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई हुई। अंजोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिग्गी से 1 करोड़ रुपए कैश बरामद किए। कैश से संबंधित कोई दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने इसे जब्त कर लिया और जिला निर्वाचन आयोग दुर्ग को सौंप दिया। इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है।पुलिस के अनुसार, अंजोरा चौकी के पास वाहन चेकिंग चल रही थी, जहां राजनांदगांव से दुर्ग जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। रात करीब 8 बजे एक कार को रोका गया, और कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर एक करोड़ रुपए कैश बरामद हुए। जब पुलिस ने व्यापारी से कैश से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो वह दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर लिया व्यापारी ने अपनी पहचान भिलाई तालपुरी निवासी चंद्रेश राठौर के रूप में बताई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम संचालित करता है और उसी कैश को लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे सूचित किया कि 10 लाख रुपए से अधिक कैश लेकर चलना गैर कानूनी है, इस कारण पुलिस ने कैश को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया है। इनकम टैक्स विभाग मामले की जांच कर रहा है।


Share

Check Also

कोरिया/पटना,@ नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share हाई प्रोफाइल पार्षद प्रत्याशी के कहने पर वार्ड के बिजली खंभो में लग रहा …

Leave a Reply