राजनांदगांव@नक्सलियों के पैसे से खरीदा ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त

Share


राजनांदगांव,26 जून 2024 (ए)।
नक्सलियों द्वार वसूले गए लेव्ही के पैसे से खरीदे गए ट्रैक्टर को मोहला-मानपुर पुलिस ने जब्त किया है। पिछले दिनों कांकेर जिले के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में जेसीबी खरीदी का मामला सामने आया था। इसी तरह का मामला मोहला-मानपुर में भी पुलिस तक पहुंचा। काफी तफ्तीश के बाद पुलिस ने एक सड़क ठेकेदार,पंचायत सचिव,ट्रैक्टर कंपनी के एजेंट और ट्रैक्टर का संचालन कर रहे कुल चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा और मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वाईपी सिंह ने मंगलवार दोपहर को एक प्रेसवार्ता में पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों के चार सहयोगियों को मीडिया के सामने पेश किया। सहयोगियों के बताए बयान के आधार पर आईजी और एसपी ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को ठेकेदार से लेव्ही के बदले ट्रैक्टर खरीदने की जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि मदनवाड़ा क्षेत्र का अरविंद तुलावी एक ट्रैक्टर का उपयोग कर रहा है।
पुलिस ने मामले की छानबीन करते पाया कि राजनांदगांव बसंतपुर का रहने वाले ठेकेदार रामकिशन यादव द्वारा नक्सलियों को लेव्ही के तौर पर ट्रैक्टर खरीदकर दी गई है। इस आधार पर पुलिस ने अरविंद तुलावी के जरिये ठेकेदार और ट्रैक्टर एजेंट सुशील साहू को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया।


पूछताछ के दौरान मानपुर के रहने वाले पंचायत सचिव महेश मेश्राम की भी भूमिका सामने आई। ठेकेदार यादव और पंचायत सचिव मेश्राम के साथ मिलकर ट्रैक्टर खरीदने का इंतजाम किया गया था। पुलिस को सूचना थी कि सचिव मेश्राम का मोहला-मानपुर क्षेत्र में सक्रिय बड़े नक्सल नेताओं से संबंध रहा है।


आईजी और एसपी ने बताया कि सचिव मेश्राम का लंबे समय से माड़ क्षेत्र में आना-जाना था। नक्सलियों के कहने पर एक फर्जी दस्तावेज सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया। एक गरीब आदिवासी के नाम पर फर्जी दस्तावेज के जरिये 2019 में नक्सलियों के लिए ट्रैक्टर खरीदा गया। दिलचस्प बात यह है कि उक्त व्यक्ति को ट्रैक्टर खरीदी के संबंध में कुछ भी मालूम नहीं था।


5 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा 26 जून 2024 (ए)। नक्सलियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के दबाव के परिणाम स्वरूप प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय माओवादी हेमला बुधरा पिता स्व.जोगा (पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम ईनाम 05 लाख) निवासी कन्नेमरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा ने आज बुधवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उक्त माओवादी को आत्मसमर्पण प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सुकमा की टीम का विशेष प्रयास रहा है।आत्मसमर्पित माओवादी को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराया जायेगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 लाख का ईनामी आत्मसमर्पित नक्सली हेमला बुधरा पिता स्व.जोगा निवासी थाना किस्टाराम जिला सुकमा पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम) नक्सल संगठन में वर्ष 2010 से 07 माह तक ग्राम कन्नेमरका बाल संघम सदस्य। वर्ष 2016 से 2017 तक ग्राम कन्नेमरका डीएकेएमएस सदस्य। वर्ष 2018 माह दिसम्बर तक साकलेर मिलिशिया सदस्य। वर्ष 2019 से 2020 तक कन्नेमरका जीआरडी मिलिशिया सदस्य। वर्ष 2021 माह दिसम्बर तक दक्षिण बस्तर बटालियन कंपनी नंबर 01 का सदस्य। वर्ष 2022 माह जनवरी से 2023 माह नवम्बर तक दक्षिण बस्तर बटालियन कंपनी नंबर 03 प्लाटून 02 का पार्टी सदस्य। वर्ष 2023 माह दिसम्बर से अब-तक पीएलजीए दक्षिण बस्तर बटालियन सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम यदस्य के रूप में सक्रिय रहा धारित शस्त्र 12 बोर बंदूक।


Share

Check Also

अंबिकापुर@मुुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल अंबिकापुर में

Share भाजपा के रोड शो व आमसभा में होंगे शामिल अंबिकापुर,06 फरवरी 2025(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विष्णु …

Leave a Reply