राजनांदगांव से भूपेश, कांकेर से बीरेश ठाकुर का नामांकन, महासमुंद में ताम्रध्वज साहू और कांकेर में बीजेपी के भोजराज ने भरा पर्चा
रायपुर,02 अप्रैल 2024 (ए)। राजनांदगांव से भूपेश, कांकेर से बीरेश ठाकुर का नामांकन, महासमुंद में ताम्रध्वज साहू और कांकेर में बीजेपी के भोजराज ने किया नामांकन दाखिल। राजनांद गाव पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल नें नामांकन दाखिल किया। पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नें महासमुन्द में नामांकन दाखिल किया पीसीसी चीफ दीपक बैज, विजय जांगिर भी उपस्थित थे।भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे। एक्स पर बघेल ने लिखा- राजनांदगांव लोकसभा के हर नागरिक के भरोसे को साक्षी मानकर आज नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि राजनांदगांव से भूपेश, कांकेर से बीरेश ठाकुर, महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांकेर से ही बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने चुनावी नामांकन दाखिल किया। सीएम विष्णु देव साय बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग की नामांकन रैली में शामिल होने कांकेर रवाना हो चुके हैं। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते सीएम डेढ़ घंटे की देरी से कांकेर पहुंचें।