अम्बिकापुर, 31 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फिट-कॉप फिट-सिटी कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई को गांधी स्टेडियम से शुरू होकर ऑक्सीजन पार्क तक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं आमनागरिकों ने भाग लिया। ऑक्सीजन पार्क में फिट-कॉप फिट-सिटी के तहत कुशल प्रशिक्षक द्वारा योग एवं प्राणायाम करवाए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया एवं इस तरह के आयोजन सरगुजा पुलिस द्वारा चरणबद्ध रूप से आगे भी करवाए जाने की जानकारी दी गई।
फिटनेस हाइक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में महिला वर्ग से प्रथम सीमा मरकाम, द्वितीय मुनिया सिंह एवं तृतीय करिश्मा सिंह एवं पुलिस विभाग से बेनिदिकता खेस, पुरुष वर्ग से प्रथम संतोष कुमार, द्वितीय किशन गुप्ता और तृतीय छोटू गुप्ता एवं आर्यन कश्यप को नामित किया गया। फिट कॉप ऑफ द मंथ के लिए महिला थाने के प्रधान आरक्षक अमर साय मिंज को चयनित किया गया। चयनित प्रधान आरक्षक द्वारा 1 माह में 8 किलो वजन कम किया गया है। बच्चों मे मयंक रजक एवं अजीत तिवारी को फिटनेस हाइक के अंतर्गत विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। फिट-कॉप फिट-सिटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, थाना प्रभारी गांधीनगर मो. कलीम खान, एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आमनागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur