Breaking News

बरेली@बदरो ने पिता की गोद से चार माह के बच्चे को छीना

Share

फिर तीसरी मजिल से फेक दिया नीचे,मौके पर ही मौत
बरेली, 18 जुलाई 2022। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदरो ने एक पिता के हाथ से उसके चार महीने के बच्चे को छीन ले गए और उसे तीन मजिला इमारत से नीचे फेक दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद हर कोई दहशत मे है.
जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के दुनका के रहने वाले निर्देश उपाध्याय अपने 4 महीने के बेटे को लेकर छत पर टहल रहे थे. तभी बदरो के झुड ने उनपर हमला बोल दिया और बच्चे को छीन ले गए. घटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगो के मुताबिक यहा पहले भी बदर और आवारा कुो इस तरह के हमले कर चुके है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नही है. जानकारी के मुताबिक बरेली के मीरगज कस्बे के दुनका गाव मे रहने वाले निर्देश उपाध्याय खेती-किसानी का काम करते है. परिवार वालो ने बताया कि शुक्रवार शाम को गर्मी होने के कारण निर्देश अपनी पत्नी और बेटे के साथ छत पर गए थे. बच्चे को गोद मे लेकर टहल रहे थे. तभी अचानक बदरो के झुड ने हमला कर दिया. एकाएक हुए बदरो के हमले से डरकर पत्नी स्वाति नीचे की ओर भाग गई.
वही बदरो ने निर्देश को घेर लिया. निर्देश की गोद मे बच्चा था. परिवार के लोगो ने बताया कि बदरो ने गोद से बच्चे को छीन लिया. निर्देश ने काफी हो हल्ला मचाया, लेकिन बदर काफी आक्रामक हो चुके थे. बच्चे को हवा मे उछालते हुए एक घर की तीसरी मजिल पर ले गए. हल्ला सुनकर गाव के बाकी लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते बदरो ने चार माह के बच्चे को नीचे फेक दिया. मौके पर ही बच्चे की मौत गई.


Share

Check Also

झाबुआ@रतलाम के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे डिरेल

Share दिल्ली-मुबई मुख्य रेलवे लाइन ठप,परिवर्तित मार्ग से चल रही ट्रेनेझाबुआ, 18 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश …

Leave a Reply