Share

सूरजपुर,06 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। रियासत कालीन परंपरा के अनुसार कुदरगढ़ में नवरात्रि के पंचम तिथि की प्रथम पूजा चौहान वंश के माझा गढ़ी परिवार के तरफ से ज्ञानेंद्र सिंह,जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह,सुखेंद्र सिंह, शांतनु सिंह,शुभम सिंह, शिवम् सिंह,अंश प्रताप सिंह साथ ही इस अवसर पर मुख्य बैगा पुजारी रामकुमार और समस्त बैगा उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply