पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने की नए साल के पहले दिन की शुरुआत,पार्कों व पिकनिक स्पॉट्स पर लगी भीड़

अंबिकापुर 1 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नववर्ष का स्वागत जश्न व खुशियों के बीच हुआ। युवाओं व महिलाओं ने रेस्टोरेंट व घरों में अपने-अपने तरीके से नववर्ष की खुशियां साझा कीं। युवाओं के उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। कोरोना की वजह से पिछले वर्ष नया वर्ष सादगी में बीता। इस वर्ष नववर्ष के स्वागत का बेसब्री से इंतजार रहा। शहर के रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
नव वर्ष-2022 की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह सुबह से ही देखते बना। खासकर युवा वर्ग जिले के पिकनिक स्पाटों पर पार्टी की तैयारी में जुटा रहा। इसको लेकर शुक्रवार को बाजार में लोग खरीदारी करने में जुटे रहे। उधर रात 12 बजते ही युवाओं ने इसे अपने तरीके से सेलीब्रेट किया। नव वर्ष का स्वागत आतिशबाजी के साथ हुआ। तमाम लोगों ने पूर्व संध्या पर ही रेस्टोरेंट व घरों में केक काटकर नव वर्ष के आगमन की खुशियां एक दूसरे से साझा की।
नए साल के पहले दिन की शुरूआत जहां अधिकांश लोगों की पूजा-अर्चना से की, वहीं पार्कों व पिकनिक स्पॉट्स में लोगों ने दिन बिताया। मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। शहर के संजय पार्क, वाटर पार्क, ऑक्सीजन पार्क सहित मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, दलदली के अलावा घाघीटिकरा, बूढ़ाआमा, घुनघुट्टा डेम, सेदम व अन्य पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। बच्चों ने पार्कों में जहां झूलों का आनंद उठाया तो युवाओं ने दोस्तों के साथ सेल्फी ली। कई लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ पार्कों मे ही पिकनिक का आनंद उठाया।
बीते साल की कड़वी यादों को भूलकर 1 जनवरी को लोग जगह-जगह अपने परिवार और ईष्ट मित्रों के साथ मिलकर खुशियां मनाई। इस दौरान लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की। कुछ परिवारों ने शहर के संजय पार्क, वाटर पार्क में अपनी खुशियां एक-दूसरे से बांटी तो अधिकांश लोग अपने अपने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। नए साल के पहले दिन अधिकांश लोग अपने-अपने परिवार के साथ नजर आए। नए साल का स्वागत लोगों ने संकल्प व सैर-सपाटे के साथ किया। 31 दिसंबर की रात से ही युवाओं द्वारा जश्र मनाने की तैयारी की गई थी। 12 बजते ही पटाखों की आवाज से शहर गुंजायमान हो गया। गल्ली मोहल्लों में डीजे, साउंड सिस्टम व म्यूजिक की धुन पर लोग थिरकते नजर आए।
धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड
आधी रात को नए साल का जश्न मनाने के बाद लोगों ने साल के पहले दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन से की। अपने-अपने धर्म के अनुसार धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। नए साल के पहले दिन मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर ओमिक्रोन का खतरा के बावजूद भी मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से संजय पार्क व वाटर पार्क में काफी रौनक देखी गई। पार्क में बच्चों की किलकारियां गूंजती रहीं। यहां सभी ने झूलों का आनंद लिया तो कइयों ने वाटर बोट का मजा लिया, कुछ लोग पार्क में घूमते नजर आए। बच्चों ने यहां विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया और जमकर मस्ती की। संजय पार्क व वाटर पार्क में युवाओं की काफी भीड़ थी। नए जमाने के साथ यहां भी युवा अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
पिकनिक स्पॉट भी गुलजार
सरगुजा के पिकनिक स्पॉट्स मैनपाट के सभी प्वाइंटस, सारासोर, सेदम फाल सहित घुनघुट्टा डेम सहित अन्य स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ थी। यहां लोगों ने जमकर मस्ती की और परिवार सहित भोजन का आनंद उठाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur