कोलकाता ,26 दिसम्बर 2021 (ए)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ब्रिटेन से लौटे 4 लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई. जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। चारों लोगों को शहर के एक अस्पताल में मरंटीन किया गया है। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन नए मरीजों में 44 और 24 वर्षीय दो पुरुष, 31 वर्षीय एक महिला और पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है। उन्हें बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए सोमवार को लिए जाएंगे। अब तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि रविवार तक देश में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 450 हो गए हैं। रविवार को ओडिशा से ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं। चारों विदेश से लौटे (2 नाइजीरिया, 1 ्रश्व और 1 सऊदी अरब) हैं। राज्य में कुल ओमीक्रोन मामलों की संख्या 8 हो गई है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ मामले सामने आए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur