दोनों को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया
कानपुर ,24 दिसंबर 2021 (ए)। उत्तरप्रदेश के कानपुर में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पैर पसार रहा है। यूपी में अभी तक इसके सिर्फ 2 ही मामले गाजियाबाद में पाए गए थे। पर अब गुरुवार रात इंग्लैंड से कानपुर के 2 छात्रों में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है। दोनों ही संक्रमित कानपुर के है और लंदन में पढ़ते हैं। गुरुवार रात दोनों ही छात्रों को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। ओमिक्रॉन संक्रमित एक 19 साल का युवक है और 21 साल की युवती है। दोनों कानपुर में क्रिसमस मनाने के लिए लंदन से आ रहे थे।
शहर के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाला युवक लंदन में पढ़ाई करता है और क्रिसमस की छुट्टियों के लिए घर वापस आ रहा था। वह 22 दिसंबर को लंदन से दिल्ली लौटा था। आरटीपीसीआर की जांच में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था। इसी तरह युवती भी लंदन में पढ़ती है और छुट्टियों में घर वापस आ रही थी। वो भी 22 दिसंबर को ही इंग्लैंड से दिल्ली आई थी और उसकी रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी। युवक में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं है। युवती को खांसी और बुखार की शिकायत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur