Breaking News

रायपुर @ मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार पटेल की तबीयत बिगड़ी

Share

राजधानी स्थित निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती


रायपुर, 16 नवंबर 2021 ( ए )।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंद कुमार बघेल अंबिकापुर होते हुए सोमवार देर शाम ही कोरिया पहुंचे थे। उन्हें बैकुंठपुर में होने वाली सामाजिक बैठक में शामिल होना था। इससे पहले डिनर के बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। अब मोवा स्थित बालाजी अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया है, जहां उनका उपचार शुरु कर दिया गया है। फिलहाल नंद कुमार बघेल की तबीयत स्थिर बताई जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@पुलिस को धमकी देने वाले करणी सेना अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज,गिरफ्तारी होगी जल्द

Share रायपुर,15 नवम्बर 2025। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ …

Leave a Reply