विश्व स्वास्थ्य संगठन जल्द लेगा अहम फैसला
नई दिल्ली ,26 अक्टूबर 2021 ( ए )। भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में इस्तेमाल होने वाली कोवैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर जल्द आ सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तकनीकी कमेटी कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को 24 घंटे के अंदर मंजूरी दे सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवकता मार्गेट हैरिस के अनुसार तकनीकी सलाहकार ग्रुप अभी कोरोना वायरस के खिलाफ बनाई गई कोवैक्सीन से जुड़ी अहम डेटा की समीक्षा कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेनेवा में आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में हैरिस ने कहा कि अगर सबकुछ अपनी जगह पर रहा और सभी कुछ ठीक रहा तथा कमेटी अगर संतुष्ट हो गई तब हम अगले 24 घंटों में इस वैक्सीन की आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे सकते हैं। लाखों भारतीयों ने कोवैक्सीन ली है लेकिन वो यात्रा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि डब्ल्यूएचओ की तरफ से अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है। कोवैक्सीन को हैदराबाद आधारित एक कंपनी भारत बायोटेक ने विकसित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur