हिमाचल में बजा उपचुनाव का बिगुल

232
Share


30 अक्तूबर को मतदान, दो नवंबर को नतीजे


शिमला, 28 सितम्बर 2021 (ए)। हिमाचल प्रदेश में खाली चल रही मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ अर्की, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। सभी सीटों पर 30 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि दो नवंबर को मतगणना होगी। चूंकि मंडी लोकसभा क्षेत्र में छह जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, ऐसे में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इनमें जिला मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला, सोलन और कांगड़ा शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पालरासू ने बताया कि एक अक्तूबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी और उसके बाद आठ अक्तूबर तक नामांकन दाखिल होंगे।
11 को नामांकन छंटनी और 13 तक नाम वापसी हो सकेगी। 28 अक्तूबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन चुनाव में 15741 सेवा अर्हता मतदाता समेत 20 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 15,50,258 मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करेंगे। चूंकि इस बार चुनाव आयोग ने कोविड की वजह से हर एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाने का फैसला लिया है, इसलिए मतदान के लिए कुल 2796 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 312 सहायक मतदान केंद्र होंगे, जबकि 2484 सामान्य मतदान केंद्र शामिल हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक रिटर्निंग अफसर, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र में 32 सहायक रिटर्निंग अफसर, फतेहपुर व अर्की में 2-2 और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में तीन सहायक रिटर्निंग अफसर तैनात किए जाएंगे।


रैंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से होगी मतदान कर्मियों की नियुक्ति


मतदान कर्मियों की नियुक्ति रैंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से होगी। साथ ही किसी भी मतदान कर्मी को उस जगह तैनात नहीं किया जाएगा, जहां वह कार्यरत हो। साथ ही उसके निवास या गृह विधानसभा क्षेत्र में भी उसकी नियुक्ति नहीं होगी। हर मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कर्मी नियुक्त होंगे।


Share