लखनपुर 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। गणेश विसर्जन का फायदा उठाकर चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना लोहे के सरिया से गेट का ताला तोड़ दान पेटी सहित अन्य सामानों को किया पार मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा शिव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रजपुरी कला के ग्रामीणों ने बताया गया कि गणेश विसर्जन का फायदा उठाकर बीती रात शिव मंदिर के गेट का ताला लोहे के सरिया से तोड़कर मंदिर के अंदर रखे 15 साल पुराने दान पेटी एंपलीफायर बॉक्स सहित अन्य समानो को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। तथा चोरों के द्वारा लोहे के सरिया को मंदिर के रास्ते में फेंका गया है। घटना की सूचना लगते ही स्थानीय ग्रामीण वहां एकत्रित हो हुए तथा ग्राम सरपंच के साथ लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 15 साल पुराने दान पेटी में जेवरात सहित नगदी रकम था। पूर्व में मंदिर में चोरी की घटना पहले भी घटित हो चुकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur