रायपुर, 01 दिसंबर 2021 (ए)। डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में रेडियोडायग्नोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. एस. बी. एस. नेताम ने आज संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया। बता दें कि उच्च चिकित्सा विभाग ने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. एस.बी.एस. नेताम नए संयुक्त संचालक-सह-अस्पताल अधीक्षक नियुक्त किया है। साथ ही डॉ. नेताम के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पैथोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अरविंद नेरलवार संयुक्त संचालक-सह-अस्पताल अधीक्षक के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur