रायपुर,01 जुलाई 2023 (ए)। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने दो आईएफएस अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद उनकी जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया है। इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, वन विभाग के अधीन राज्य वन अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव को सौंपी गई है। इसी तरह सीसीएफ रायपुर की जिम्मेदारी दिलराज प्रभाकर और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी के. मैचियो को दी गई है। बता दें कि, बता दें कि 30 जून को सीनियर आईएफएस आशीष कुमार भट्ट और जनक राम नायक रिटायर हुए हैं। इनकी जिम्मेदारियां नए अधिकारियों को दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur