भानूप्रतापपुर ,24 नवम्बर 2021 (ए)। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी आज एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हालाकि उनकी गाडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयानक थी। दरअसल, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जगदलपुर से कोंडागांव लौट रहे थे। मंडावी का काफिला जैसे ही कोंडागांव नेशनल हाईवे के जुगानी कलार पहुंची इसी समय अचानक सड़क पर मवेशियों का झुण्ड आ जाने से से उनकी गाड़ी टकरा गयी। घटना में किसी प्रकार से जनहानि तो नहीं हुई,लेकिन गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ड्राइवर साइड भी गाड़ी को नुकसान हुआ।दुर्घटना के बाद मंडावी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सड़क पर मवेशी आ जाने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा भगवान और जनता के आशीर्वाद से किसी को चोट नहीं आई है। मंडावी के साथ गाड़ी में गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, चारामा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हिरवेंद्र साहू मौजूद थे
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur