- संवाददाता –
कोरबा,29 मई 2023 (घटती-घटना)। राताखार सर्वेश्वर एनीकेट में सोमवार की सुबह एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतिका की पहचान खपरा भठ्ठा निवासी चांदनी चौरसिया के रूप की गई है । बताया जा रहा है कि वो शादी में जाने के नाम से रविवार को 10 बजे से घर से निकली थी, जब शाम को सहेलियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा चांदनी के बारे में कोई जानकारी नही मिली थी और आज सुबह उसकी लाश सर्वेश्वर एनीकेट राताखार में तैरते हुए मिली। चांदनी ने लाल रंग का टी शर्ट और लैक कलर का जीन्स पहनी हुई हैं। चांदनी ने आत्महत्या की है या फिर कुछ और इस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur