
अम्बिकापुर 06 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत उदयपुर ढाब में बहला-फुसलाकर बीमारी ठीक करने का दावा करके धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। सूचना पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मौके पार पहुंच कर रोका ओर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति बीते 2 दिनों से ग्राम उदयपुर ढाप में प्रशासन को बिना सूचना दिए प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों को भ्रमित कर रहा था। प्रार्थना सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शनिवार को जब इसकी जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल को लगी तो ये मौके पर पहुंच कर चल रहे कार्यक्रम को रोक लगाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वही मामले की जानकारी लगते एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उक्त व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur