भिलाई, 06 अक्टूबर 2022। दुर्ग जिले के भिलाई मे बच्चा चोरी के शक मे लोगो ने तीन साधुओ की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना मे साधुओ की काफी चोटे आई है। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के वीडियो मे पुलिस की मौजूदगी मे भीड़ साधुओ को पिटती दिख रही है।
घटना दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र की है। तीन साधू भि¸क्षा मागने के लिए भिलाई के चारौदा आए थे। इस दौरान मोहल्ले के किसी बच्चे से वे तीनो बात करने लगे। इतने मे मोहल्ले के लोग बच्चा चोर की शक मे तीनो की बेदम पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और तीनो साधुओ को लोगो की भीड़ से निकालकर उन्हे अपनी गाड़ी मे बिठाया। घटना मे तीनो साधुओ के चेहरे और सिर पर चोट लगी, जिससे तीनो लहूलुहान थे। पुलिस तीनो को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुची यहा पर उपचार ले बाद थाने लेकर आई है।
इस मामले मे गृह मत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 3 साधुओ के साथ मारपीट की गई है। मामले मे जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस विभाग मामले की जाच कर रहा है। जो तथ्य सामने आएगे, उसके आधार पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख़्शा नही जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur