कल कार्ड बना,आज राशन भी मिल गया

Share

मुख्यमंत्री की तत्काल कार्यवाही से खुश हैं कबिलासो दाई
बलरामपुर 06मई 2022 (घटती घटना)।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम डौरा की भेंट-मुलाकात सभा में कल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिस बुजुर्ग कबिलासो दाई की मांग पर उनका तत्काल राशन कार्ड बनवाया था, उन्हें आज राशन भी मिल गया। ग्राम कोचली की निवासी कबिलासो दाई ने कल मुख्यमंत्री से राशन कार्ड बनवा देने का अनुरोध किया था, जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मौके पर ही राशन कार्ड बनवा कर उन्हें सौंप दिया। 67 वर्षीय कबिलासो दाई को नये अंत्योदय राशन कार्ड पर आज उनके गांव के राशन दुकान से नि:शुल्क 40 किलो चावल, 10 रुपए में 2 किलो चना, 17 रुपए में एक किलो शक्कर और 02 किलो नमक नि:शुल्क प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत सरगुजा के विधानसभा क्षेत्रों से की है। कल वे रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply