-नगर संवाददाता-
कोरबा, 03 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरोना काल मे 2 वर्ष की पाबंदियों के बाद इस वर्ष 03 मई को शांतिपूर्ण ढंग से सामूहिक तौर पर कोरबा जिले में कोरबा ईदगाह कब्रिस्थान,एसईसीएल मस्जिद,मदीना मस्जिद पुरानी बस्ती,जामा मस्जिद,नूरी मस्जिद,आला हजरत मस्जिद गेरवाघाट,गौसिया मस्जिद बालको,मुड़ापार मस्जिद के अलावा कई मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वासी महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर का त्यौहार वेहद खास होता है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे माह रोजा रखते है और फिर ईद का देखने के बाद अगले दिन ईद मनाते है।सोमवार 02 मई की रात ईद का चांद नजर आया। चांद देखे जाने के बाद ईद की नमाज अदा की गई। कोरबा में शांतिपूर्ण ढंग से मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा किए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur