बैकुंठपुर/पटना 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। श्रीश्री 108 श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक प्रकाश पाण्डेय को सर्व सम्मती से बनाया गया अध्यक्ष। दुर्गा पूजा का समय नजदीक आ रहा है, कोरोना काल के कारण विगत दो वर्षों से दुर्गोत्सव उत्सव का पर्व पूर्णतः फीका रहा अब कोरोना केस कम होने के कारण फिर से पूजन समितियों की बैठक शुरू हो गई है, श्री श्री 108 श्री दुर्गा समाज सेवा समिति के भवन में सन् 1993 से ही प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजन का आयोजन किया जाता है जिसे लेकर श्रीश्री 108 श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें दुर्गा पूजन एवं रावण दहन का कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ, शासन द्वारा निर्धारित कोविड़-19 के नियमों का पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना के साथ साथ विजय दशमीं के दिन रावण दहन कार्यक्रम विधिवत संपन्न कराने के लिए एक समिति का गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मती से प्रकाश पाण्ड़ेय को अध्यक्ष, जानू शर्मा उपाध्यक्ष, कौशलेन्द्र गुप्ता सचिव, राहुल गुप्ता सह सचिव, कोषाध्यक्ष रितेश सिंह को चुना गया।
Check Also
सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur