अम्बिकापुर,24 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शहर में सडक सुरक्षा को ताक पर रखकर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। स्कूटी, इनोवा, स्कॉर्पियो व अन्य कारों से खिड़कियों के बाहर निकलकर स्टंट करते हुए तेज व लापरवाह वाहन चलाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया। 23 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे मिली सूचना के बाद उप पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम सक्रिय हुई। चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर संबंधित वाहनों की पहचान की गई। जांच में पाया गया कि अज्ञात चालकों द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर स्वयं व आम नागरिकों के जीवन को खतरे में डाला गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur