-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। 69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक इम्फाल (मणिपुर) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने शानदार आगाज करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 9-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। मैच के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दागे। वहीं दूसरे हाफ में भी दबदबा कायम रखते हुए 4 और गोल किए। इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ ने अपने पूल का पहला मुकाबला जीत लिया। टीम की इस शानदार सफलता पर कोच पीयूष सैम्युअल,मैनेजर कविता ठाकुर, जनरल मैनेजर रविंद्र कुमार वर्मा सहित छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारियों ने खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur