-संवाददाता-
अम्बिकापुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। पेट्रोल खत्म होने पर शिवधारी कॉलोनी के पास खड़ी मोटरसाइकिल को आधे घंटे के अंतराल में अज्ञात चोर ने पार कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम राजबांध थाना उदयपुर निवासी रूपेश सिंह वर्तमान में कृष्णानगर कॉलोनी नमनाकला में रहकर बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई सरस्वती कॉलेज अंबिकापुर कर रहा है। एक दिसम्बर को शाम करीब 7 बजे उसका दोस्त शिवम पैकरा पल्सर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 ईजी 3630 को लेकर अपने घर ग्राम ककना सामान पहुंचाने गया था। शिवम पैकरा के साथ दिव्यांशु पैकरा भी साथ में था। रात करीब 11 बजे घर से वापस आते समय बंगाली चैक के पास मोटरसायकल का पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद दोनों राहगीरों की मदद से धक्का देकर मोटरसायकल को ला रहे थे। शिवधारी कॉलोनी के पास पहंुचते तक थक जाने पर वे मोटरसायकल को वहीं खड़ा कर दिए। आधे घंटे के अंतराल में रात करीब 11.30 बजे मोटरसायकल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसायकल का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur