Breaking News

अम्बिकापुर@उज्जैन में युवती की बिक्री और जबरन विवाह का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र में युवती को शादी-पार्टी में काम दिलाने के बहाने ले जाकर उसे बेचने और जबरन विवाह कराने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। प्रार्थना द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 19 नवंबर 2025 को उसकी बहन को सहेली अलका शादी पार्टी में काम करने के नाम पर पत्थलगाँव ले जाने की बात कहकर घर से लेकर गई,परंतु बाद में उसे उज्जैन ले जाकर अशोक नामक व्यक्ति को 2 लाख रुपये में बेच दिया गया। 29 नवंबर की शाम आरोपी अशोक ने प्रार्थना को फोन कर बताया कि अलका ने उसकी बहन को 2 लाख रुपये में उसे बेच दिया है और पैसे वापस मिलने तक वह युवती को नहीं छोड़ेगा। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट न करने और जानकारी किसी को न देने की धमकी भी दी गई। प्रार्थना की शिकायत पर थाना मणिपुर में 26.11.25 को अपराध क्रमांक 323/2025 धारा 143(2),187,3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मणिपुर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में उज्जैन रवाना हुई,जहां भंवर सिंह के कब्जे से पीडि़ता को बरामद किया गया और उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि अलका ने उसे उज्जैन स्टेशन पर अशोक,मुकेश और भंवर सिंह को सौंप दिया। इसके बाद उसे 15 किमी दूर बड़ोदिया ले जाया गया,जहां अशोक और मुकेश ने जबरन भंवर सिंह से उसकी शादी करा दी। विरोध करने पर भंवर सिंह उसे जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी भंवर सिंह की निशानदेही पर आरोपी मुकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
दोनों को मणिपुर लाकर आगे की विवेचना में धारा 140(3), 142, 144(2),64 2डी बीएनएस जोड़ी गईं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी सिंह,सहायक उपनिरीक्षक शौखी लाल और आरक्षक सत्येंद्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

सूरजपुर@जुआ खेल रहे 4 जुआडि़यों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार,नगदी रकम,मोबाईल व बाईक किया जप्त

Share -संवाददाता-सूरजपुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर …

Leave a Reply