Breaking News

कोलकाता@प. बंगाल में 32000 टीचर्स की नौकरी नहीं जाएगी

Share


कोर्ट बोला…नौकरी छीनने से परिवार पर असर कलकत्ता हाईकोर्ट ने 2023 का फैसला पलटा
कोलकाता,03 दिसंबर 2025। पश्चिम बंगाल में 32000 प्राइमरी टीचर्स की नौकरी अब नहीं जाएगी। कलकत्ता हाई कोर्ट की एक डिवीजन बेंच ने बुधवार को 2023 का फैसला पलट दिया। जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती और जस्टिस रीताब्रत कुमार मित्रा की बेंच ने कहा कि 9 साल बाद नौकरी खत्म करने का प्राइमरी टीचरों और उनके परिवारों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। 2023 में जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की सिंगल बेंच ने 2016 में भर्ती हुए टीचरों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इस भर्ती के खिलाफ कुछ कैंडिडेट ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। पिटीशनर्स का आरोप था कि प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने सिलेक्शन प्रोसेस में गड़बड़ी की थी। हालांकि डिवीजन बेंच ने कहा कि वह सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि सभी भर्तियों में अनियमितताएं साबित नहीं हुई हैं। इन टीचरों की भर्ती 2016 में पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन ने 2014 के टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पैनल के जरिए की थीं। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था। जांच एजेंसी ने शुरू में 264 अपॉइंटमेंट की पहचान की जिन्हें एक एक्स्ट्रा मार्क दिया गया था। जांच एजेंसी को अब तक कोई सबूत नहीं मिला है कि बाहरी संस्थाओं के निर्देशों के तहत मार्क दिए गए थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@नए आधार ऐप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे,मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू,किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं

Share नई दिल्ली,03 दिसंबर 2025। अब आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर …

Leave a Reply