Breaking News

एमसीबी@भरतपुर में शुरू हुई नई बस सेवा

Share


-संवाददाता-
एमसीबी,20 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
जिले के भरतपुर ब्लॉक की जनपद पंचायत में ग्रामीण बस सेवा के अंतर्गत नई बस सेवा का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य,जनपद सदस्य सुखलाल मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, उपाध्यक्ष निलेश मिश्रा, जनपद सीईओ अजय सिंह राठौर, तहसीलदार भरतपुर, परिवहन अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और जनहितकारी सोच के कारण ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर, सुलभ और आधुनिक परिवहन सुविधाएं पहुंचाने का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता हमेशा से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहा है, और ग्रामीण बस सेवा इसका बेहतरीन उदाहरण है। उनकी दूरदर्शिता और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को समझने की क्षमता ने परिवहन व्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी सुविधा
नई बस सेवा की शुरुआत से भरतपुर सहित आसपास के गांवों के विद्यार्थियों, महिलाओं, मजदूरों और आम नागरिकों को अब सुरक्षित, समयबद्ध और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह बस सेवा उनके दैनिक जीवन में गति और सहजता लाएगी। विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज तक पहुंचने में सुविधा होगी, महिलाएं बिना परेशानी के बाज़ार, अस्पताल व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा कर सकेंगी, वहीं मजदूर वर्ग को रोजगार स्थलों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बसों को मिली हरी झंडी
कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में नई बसों को हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित मार्गों की ओर रवाना किया गया। बसों के प्रस्थान के साथ ही ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा उनकी वास्तविक जरूरत को पूरा करती है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या न्यायालय से जीत के बाद भी करना पड़ेगा इंतज़ार?

Share 11 साल की लड़ाई…फैसला मिल गया पर ज्वाइनिंग अब भी सवालों में… आखिर किसकी …

Leave a Reply