-संवाददाता-
अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।
सरगुजा अंचल के होनहार युवा डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने अपने गृह राज्य की सेवा के लिए प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर के सीनियर रिसर्च एसोसिएट की नौकरी त्यागकर आई आई टी भिलाई में प्रोफेसर का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका सपना गृह राज्य के आई आई टी को भारतीय विज्ञान संस्थान की तर्ज पर विकसित करने की है। योगेश पी जी कालेज अम्बिकापुर के सेवानिवृत स्पोर्ट्स आफिसर एमडी सिंह के पौत्र एवं शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर में कार्यरत सोमेन्द्र प्रताप सिंह तथा पूर्णिमा सिंह के पुत्र हैं। उनके इस उपलब्धि पर परिवार एवं मित्रों में हर्ष व्याप्त है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur