Breaking News

चंडीगढ़@अमृतसर में हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश,छह पिस्तौलों व एक किलो हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार

Share


चंडीगढ़,16 नवम्बर 2025। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पांच व्यक्तियों को 1.01 किलोग्राम हेरोइन और छह आधुनिक पिस्तौलों सहित गिरफ्तार करके पाकिस्तान से जुड़े हथियार एवं नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण के पंडोरी गांव निवासी अकाश मसीह और प्रिंस, चौगांवां गांव निवासी करनबीर सिंह उर्फ करन हेतमपुरा गांव निवासी सुखविंदर सिंह और तरनतारन जिले के लाहियां गांव निवासी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच .30 बोर की और एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपित पंजाब में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ प्राप्त करने और उनकी डिलीवरी करने के लिए सोशल मीडिया ऐप्लिकेशनों के जरिए पाकिस्तान-आधारित संचालकों से तालमेल कर रहे थे।


Share

Check Also

पटना@बहन रोहिणी के अपमान पर भड़के तेज प्रताप,बोले…इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा

Share पटना,16 नवम्बर 2025। राजद सुप्रीमो सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप …

Leave a Reply