रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे,12 लोग घायल,सभी जोधपुर रेफर
जोधपुर,16 नवम्बर 2025। राजस्थान के जोधपुर में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 12 लोग घायल हैं। घायलों को पहले बालेसर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां से जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। सभी गुजरात के साबरकांठा से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर (जोधपुर) के पास खारी बेरी गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ। टेम्पो में आगे बैठे महेंद्र ने बताया कि टेम्पो सवार सभी लोग गुजरात के साबरकांठा से रामदेवरा जा रहे थे। टेम्पो में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोग सवार थे। खारी बेरी गांव में हादसा हुआ। टेम्पो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हादसे में गुजरात के साबरकांठा के रहने वाले 7 बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में महेंद्र सिंह (35) पुत्र जवान सिंह मकवाना, कालूसिंह (32) पुत्र हिम्मत सिंह परमार, हिम्मत सिंह (60) पुत्र राज सिंह परमार, किशाभाई (25) पुत्र भीखा भाई वारन्ध, अनुराधा (12), वीरा (10), उमा (14), आराधना (15), हनी (8), निकिता (14), आशिक (10), अर्जुन (20) शामिल है। सभी घायलों का इलाज जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में जारी है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा कोकिला (58) पत्नी कालूसिंह परमार निवासी रुगनाथपुरा, साबरकांठा, प्रिया (14) पुत्री तारु सिंह परमार निवासी रघुनाथपुरा, साबरकांठा की पहचान हो गई है। बाकी शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur