-संवाददाता-
अम्बिकापुर,15 नवम्बर 2025/ (घटती-घटना)।
अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में ग्राम लहपटरा के पास तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। हादसे में इनोवा वाहन का टायर फट गया तो चालक अलाय व्हील में ही वाहन भगाते हुए 3 किलोमीटर दूर गांव के एक घर में छिपा दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक,ग्राम लोसगा निवासी सुदामा (22) शुक्रवार शाम अपनी होंडा ड्रीम युगा बाइक पर सवार होकर अंबिकापुर की ओर आ रहा था। नेशनल हाईवे-130 में अंबिकापुर की ओर से लखनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा एसयूवी के चालक ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। सिर में आई गंभीर चोट के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत,इनोवा जब्त
गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर लाया गया,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त होने के बाद सूचना परिजनों को दी गई। हादसे में इनोवा वाहन के सामने का एक टायर फट गया। टायर फटने के बाद अलाय व्हील में ही गाड़ी को भगाते हुए इनोवा का चालक ग्राम पलगढ़ी पहुंचा और गाड़ी को एक घर में छिपा दिया। वाहन का चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इनोवा वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन लखनपुर के सदानंद महंत की बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक सुदामा के पिता कामेश्वर की पूर्व में मौत हो चुकी है। युवक अंबिकापुर में अपने मामा के घर रहकर कारपेंटर का काम करता था। लखनपुर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur