Breaking News

बेमेतरा@राज्योत्सव में बेमेतरा कलेक्टर पर

Share


अभद्रता का आरोप,भाजपा विधायक सहित पार्षदों ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार


बेमेतरा,03 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के दौरान बेमेतरा में उस वक्त हंगामा हो गया, जब भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक दीपेश साहू सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल से बहिर्गमन कर दिया। यह बवाल सांसद विजय बघेल की मौजूदगी में हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उन्हें अपमानित किया, जिससे वे कार्यक्रम स्थल से बहिर्गमन कर गए। इस घटना के संबंध में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि राज्योत्सव कार्यक्रम चल रहा था। वहीं सामने कलेक्टर भी बैठे थे और उनके ठीक पीछे हम लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान वेटर कुछ काम कर रहे थे,तभी कलेक्टर ने उन्हें डांटते हुए कहा,चलो, यहां से भागो। उसके कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने ऊंची आवाज में हमें भी कहा चलो आप लोग भी यहां से पीछे बैठो। यह बात हमें अच्छी नहीं लगी। हम जनप्रतिनिधि हैं, हमारे साथ पार्षद भी थे।
कलेक्टर का यह व्यवहार हमें बिल्कुल ठीक नहीं लगा। हमने यह बात अपने विधायक को बताई, जिसके बाद विधायक समेत सभी भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल से निकलकर रेस्ट हाउस लौट आए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply