जवाब में ड्रोन से बमबारी,4 पुलिस अफसरों समेत 64 की मौत
रियो डी जेनिरो,29 अक्टूबर 2025। ब्राजील के रियोडि जेनेरियो में पुलिस ने ड्रग संगठन ‘रेड कमांड’ के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। राजधानी रियो डि जनेरियो में 2500 पुलिसकर्मियों ने हेलिकॉप्टर से अपराधियों के इलाकों पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस की टीमें आगे बढ़ीं, रेड कमांड गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारियों के मुताबिक, गैंग ने सड़कों पर जलते हुए बैरिकेड्स लगाए और ड्रोन से बम गिराए, ताकि पुलिस को रोका जा सके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। इस भिड़ंत में कम से कम 64 लोग मारे गए,जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस हमले के लिए 1 साल से प्लानिंग कर रही थी। कमांडो वर्मेल्हो ब्राजील का सबसे पुराना और सबसे ताकतवर अपराधी संगठन है। यह ड्रग और हथियार तस्करी को अंजाम देता है।
अंग्रेजी में इसे रेड कमांड कहा जाता है। इसकी स्थापना 1970 के दशक में हुई थी। ब्राजील में सरकार ने वामपंथी विचारधारा वाले नेताओं को जेल भेज दिया था। जेल में इन कैदियों ने आम अपराधियों के साथ मिलकर पुलिस के अत्याचार से खुद बचाने के लिए गठबंधन किया। बाद में यह संगठन जेल से बाहर फैला और अपराध की दुनिया में उतर गया।
रेड कमांड का मुख्य गढ़ रियो डी जनेरियो है लेकिन यह पड़ोसी देशों तक फैला हुआ है। इस संगठन को कोई एक नेता नहीं है। हर इलाके में कमांडेंट नाम का बॉस होता है, जो अपने इलाके के व्यापार पर कंट्रोल रखता है। ब्राजील के जिन इलाकों में सरकारी सिस्टम कमजोर है, वहा रेड कमांड के नियम चलते हैं। वे गरीब इलाकों में भोजन बांटते हैं। रेड कमांड का शासन हिंसा और डर के जरिए चलता है। पुलिस का कहना है कि रेड कमांड पिछले कुछ महीनों से लगातार नए इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं वह दूसरे संगठन थर्ड प्योर कमांड (भ्ष्टक्क) के इलाके में भी घुस रहा था, जिसकी वजह से हिंसक घटनाएं हो रही थीं।
पुलिस ने कहा कि इसे रोकने के लिए कॉप्लेक्स दो अलेमाओ और कॉम्पलेक्स दा पेन्हा में रेड कमांड के ठिकानों पर हमले किए गए। ये दोनों इलाके उसके गढ़ माने जाते हैं। पुलिस ने कहा कि उनका मकसद रेड कमांड के ठिकानों को बर्बाद करना, उनके हथियार और पैसों को जब्त करना और उनके नेताओं को पकड़ना था।
क्लाइमेट समिट से पहले कार्रवाई की गई
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब अगले कुछ दिनों में रियो में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्यक्रमों से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने वाले हैं।
पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने दिनभर चली मुठभेड़ में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई से आसपास रहने वाले करीब तीन लाख लोगों में दहशत फैल गई। लोग इसे ‘वॉर जोन’ जैसा माहौल बता रहे हैं। कई आम नागरिक भी गोलीबारी में घायल हुए, जबकि कई सड़कें अभी भी बंद हैं। इलाके में रहने वालों ने बताया कि गोलियों और धमाकों की आवाजें पूरे दिन गूंजती रहीं और लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur