शादी से पहले रखी शर्त,बेटियों को गोद लेने पर हुई आलोचना
सलमान की फिल्म से किया डेब्यू,मिली पहचान
रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 में मशहूर फिल्म निर्देशक रवि टंडन के घर हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि फिल्मों में उनका डेब्यू कराने का श्रेय सलमान खान को जाता है। किरण जुनेजा के चैट शो ‘इनसाइड टॉक’ में रवीना ने सलमान से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह प्रह्लाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थीं, तभी उन्हें पहली फिल्म ‘पत्थर के फूल’ का ऑफर मिला था। एक दिन उनके दोस्त बंटी ने अचानक उन्हें ऑफिस के बाहर बुलाया और सलमान से मिलवाया। उस समय सलमान जी.पी. सिप्पी के प्रोडक्शन में बन रही अपनी नई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। बंटी ने सलमान से कहा कि वह एक बार रवीना को देख लें। शायद उनकी तलाश यहीं खत्म हो जाए। बस वहीं रवीना और सलमान की मुलाकात हुई और रवीना को फिल्म ‘पत्थर के फूल’ ऑफर हो गई। रवीना बताती हैं कि जब उन्होंने अपनी कॉलेज फ्रेंड्स को यह खबर दी कि उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म मिली है, तो सभी सहेलियां खुशी से झूम उठीं और उन्हें फिल्म साइन करने के लिए प्रोत्साहित करने लगीं। आखिरकार रवीना ने अपने पापा से इजाजत ली और फिल्म के लिए ‘हां’ कह दी। इसके बाद 17 साल की उम्र में रवीना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म हिट साबित हुई, जिससे उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान भी मिल गई।
21 की उम्र में दो बेटियों को लिया गोद, लोगों ने लगाए कई आरोप
डेब्यू के बाद से ही रवीना टंडन का फिल्मी करियर शानदार चल रहा था। उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही थीं और वह सफलता की ऊंचाइयों पर थीं, लेकिन इसी बीच महज 21 साल की उम्र (साल 1995) में उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया। इस फैसले के बाद रवीना को कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा था, जब मैंने पूजा और छाया को गोद लिया, तब वे 8 और 11 साल की थीं। उस वक्त लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ये मेरे अपने बच्चे हैं, जो मैंने शादी से पहले छिपाए हुए थे, लेकिन मेरा सवाल था जब मैं 21 साल की थी और वे 8 और 11 साल की थीं, तो मैंने उन्हें कब जन्म दिया? क्या जब मैं 11 या 12 साल की थी तब? रवीना ने आगे कहा- कुछ नेक आंटियों ने तो यहां तक पूछा कि अब मुझसे शादी कौन करेगा, क्योंकि मेरे पास पहले से ही बच्चे हैं, लेकिन मेरा मानना था कि जो मुझसे सच में प्यार करेगा, वह मेरी बेटियों, मेरे पालतू जानवरों और मेरी हर चीज से प्यार करेगा। ट्रोलिंग तो आज भी होती है। आप कुछ भी कर लो, लोग बोलेंगे ही। ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बता दें कि रवीना की गोद ली बेटी छाया एक इवेंट मैनेजर है, वहीं पूजा एयर होस्टेस है।
फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी को किया फॉलो
सलमान खान और रवीना टंडन के बीच एक दिलचस्प समानता यह है कि दोनों ने अपने करियर में कभी भी ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन नहीं दिए हैं। रवीना ने हमेशा अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को फॉलो किया। उनका मानना था कि किसिंग जैसी चीजें बहुत निजी होती हैं और वह पर्दे पर ऐसे सीन करने में सहज नहीं थीं। जब भी वह कोई फिल्म साइन करती थीं, तो पहले से ही शर्त रख देती थीं कि उनसे कभी भी किसिंग सीन नहीं करवाया जाएगा। हालांकि एक बार फिल्म अभय की शूटिंग के दौरान एक घटना हो गई। लहरें रेट्रो से बातचीत में रवीना ने बताया, मुझे याद है एक बार मैं अपने को-एक्टर के साथ थोड़ा रफ सीन कर रही थी। उसी दौरान गलती से उनके लिप्स मेरे लिप्स से टच हो गए। यह बिल्कुल अनजाने में हुआ था। सीन खत्म होते ही मैं अपने कमरे में गई और उल्टी कर दी, क्योंकि मैं बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थी। मैंने अपने दांत ब्रश किए और सौ बार चेहरा धोया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur